अचार क्लस्टर बनाने हेतु किया गया ग्राम सभा का आयोजन, बोरियो में लगाया जाएगा आचार बनाने का यूनिट
साहिबगंज : जिले के बोरियो प्रखंड में डीएमएफटी से अचार क्लस्टर निर्माण हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया। डीएमएफटी प्रोजेक्ट ऑफिसर, लाइवलीहुड कोऑर्डिनेटर द्वारा ग्राम सभा में उपस्थित सखी मंडल के दीदियों को अचार क्लस्टर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
उनके द्वारा बताया गया कि बोरियो में अचार बनाने हेतु यूनिट लगाया जाएगा और उत्पादित अचार को अलग–अलग बाजार एवं मेला में बेचा जाएगा, जिससे दीदियों को रोजगार मिल सके।
प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक JSLPS द्वारा बताया गया कि शुरू में अचार क्लस्टर में 120 परिवार को जोड़ा जाएगा, जिसका विस्तार बाद में किया जाएगा। दीदियों को प्रशिक्षण और एक्सपोजर विजिट करवाकर उनका क्षमता वर्धन कराया जाएगा।
इस कार्यक्रम का कियान्वयन DMFT और JSLPS के संयुक्त तत्वाधान से किया जाएगा।
मौके पर मुखिया, BPM, FTC, CC, PRP, कैडर, सखी मंडल की दीदियों ने भाग लिया।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "अचार क्लस्टर बनाने हेतु किया गया ग्राम सभा का आयोजन, बोरियो में लगाया जाएगा आचार बनाने का यूनिट"
Post a Comment