राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने किया हाई मास्ट विद्युत लाइट का उद्घाटन
साहिबगंज : राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड के बड़ी कोदरजन्ना चौक पर 9 लाख 4 हजार की लागत से हाई मास्ट विद्युत लाइट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा की अपने विधानसभा क्षेत्र को सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने का प्रयास जारी है।
इसीलिए विधायक निधि के धनराशि को सार्वजनिक कर समुचित तरीके से विकास कार्यों में लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र को अंधेरे के साए से निकालकर रौशनी की दिशा में लाने का महत्वपूर्ण कार्य है। आप सभी जनता जनार्दन का स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहे, यही मंगल कामना करता हूं।
मौके पर सदर प्रखंड की प्रमुख वीणा देवी, सरपंच नेहरू प्रसाद सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, अरविंद गुप्ता, प्रदीप पासवान, भोला साह, गोपाल साह, विश्वनाथ साह, नगीना पासवान, अजय मिश्रा समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने किया हाई मास्ट विद्युत लाइट का उद्घाटन"
Post a Comment