मुख्यमंत्री के आगमन के निमित्त जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण
साहिबगंज : मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभा स्थल पर बन रहे पंडाल और हेलीपैड स्थलों का बारीकी से जायजा लिया एवं पदाधिकारीयों को निर्देश दिया।
उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के कार्यों एवं विधि व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरतने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने आगामी श्रावणी मेला लगने वाले शिवगादी धाम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मेला में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सीसीटीवी कैमरा, आने और जाने का मार्ग, पार्किंग की व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा–निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने वाले बरहेट प्रखण्ड के कीताजोर में बने पावर ग्रिड एवं नव निर्माण सड़क का जायजा भी उन्होंने लिया, साथ ही तालझारी प्रखण्ड के करमपुरातो में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का जायजा भी लिया।
मौके पर राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा राजमहल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उदय कुमार सिंहा, बरहेट प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंशु कुमार पांडेय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि आगामी 22 जुलाई को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जिला के दो प्रखंडों में आगमन प्रस्तावित है। इसी निमित्त जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया था।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "मुख्यमंत्री के आगमन के निमित्त जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण"
Post a Comment