जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न, थाना में लंबे समय तक पड़ी गाड़ियों की होगी नीलामी
जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न, थाना में लंबे समय तक पड़ी गाड़ियों की होगी नीलामी, हर सप्ताह मनाया जाएगा "थाना दिवस"
ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, विद्युत आपूर्ति विभाग, वन प्रमंडल, नगर परिषद, नगर पंचायत, जेएसएलपीएस, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, जल संसाधन, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग समेत कई विभागों में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को भी लेकर चर्चा की गई।
उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि थाना परिसर एवं मालखानों में लंबे समय तक पड़ी वाहनों की नीलामी शुरू किया जाएगा एवं प्रत्येक सप्ताह शनिवार को थाना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें संबंधित थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर लंबित मामलों को ससमय सुलझाएंगे।
बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजना का सफल क्रियान्वयन करने व कायोॅ में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए योजना का क्रियान्वयन एवं विकास के कार्यों को गति प्रदान करने की बात कही।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी विभागीय योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए दिए गए लक्ष्यों के बारे में अब तक के कार्यों की जानकारी ली।उन्होंने मत्स्य पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वह सभी सरकारी तालाब में बंदोबस्ती का कार्य जल्दी करें।
वन प्रमंडल विभाग की समीक्षा कर उपायुक्त ने जंगल से गुजरने वाले सड़क निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण हेतु एन.ओ.सी. प्रदान करने से संबंधित लंबित मामलों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में अधिग्रहण, अतिक्रमण वाद,भूमि विवाद, राजस्व, आपदा व उनके स्तर से किए जाने वाले कार्यों पर संबंधित अधिकारियों के समन्वय से कार्य त्वरित गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का कायाकल्प एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ लाभार्थियों को देना सुनिश्चित करेंगे। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सभी सुयोग्य लाभुक तक अवश्य पहुंचे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला परियोजना निदेशक ITDA मंजू रानी स्वांसी,
सिविल सर्जन अरविंद कुमार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णुदेव कच्क्षप, जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता, जिला सुचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार,
जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष, जिला सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी और सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न, थाना में लंबे समय तक पड़ी गाड़ियों की होगी नीलामी"
Post a Comment