जनता दरबार में आए दर्जनों फरियादी, शिकायतों के जांचोपरांत कार्रवाई का आश्वासन


जनता दरबार में आए दर्जनों फरियादी, शिकायतों के जांचोपरांत कार्रवाई का मिला आश्वासन, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों की भी रही उपस्थित

जनता दरबार में आए दर्जनों फरियादी, शिकायतों के जांचोपरांत कार्रवाई का मिला आश्वासन, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों की भी रही उपस्थित

साहिबगंज समाहरणालय सभागार कक्ष में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतु आए दर्जनों लोगों से उपायुक्त हेमन्त सती ने मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस प्रकार बारी-बारी से लोगों ने विभिन्न प्रकार की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट भी निष्पादन किया गया। आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेंशन, राशन, बाल प्रायोजन, पेयजल आदि से संबंधित विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।

सभी आवेदनों पर आवश्यक कारवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसारित किया गया तथा जल्द से जल्द शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। सभागार कक्ष में आयोजित जनता दरबार में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों की भी उपस्थित रही,

जिसका उद्देश्य आमजनों की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करना था। उपायुक्त ने बताया कि आमजन अपनी समस्याओं को लेकर कार्यालय समय में कभी भी समाहरणालय आ सकते हैं और संबंधित विभाग को अपना आवेदन दे सकते हैं, उनके आवेदन का त्वरित निराकरण किया जाएगा।

गौरतलब हो कि समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है, जिसमें जिलेवासी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा करते हैं तथा उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया जाता है। 

इस दौरान उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

By: संजय कुमार धीरज

0 Response to "जनता दरबार में आए दर्जनों फरियादी, शिकायतों के जांचोपरांत कार्रवाई का आश्वासन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel