जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश


साहिबगंज : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश

बैठक में उपायुक्त ने एनजीटी के गाईडलाइन के अनुसार बालू उठाव पर रोक लगाने का हवाला देते हुए कहा कि अगर इस दौरान नदियों से बालू का उठाव करते हुए कोई भी पाया गया, तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।   

 उन्होंने अन्य राज्यों से सटे क्षेत्रों पर सभी थाना प्रभारियों को विशेष नजर रखने को कहा। साथ ही जिला के सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कहा कि किसी भी परिस्थिति में बालू का उठाव एवं परिवहन नहीं होना चाहिए।

उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अंचल अंतर्गत पड़ने वाले सभी खनन पट्टों की जांच संबंधित थाना प्रभारी से सहयोग लेते हुए प्रशाखीय मापी कर मापी प्रतिवेदन आधोहस्ताक्षी, जिला खनन पदाधिकारी को समर्पित करें।

उपायुक्त ने खनन टास्क फोर्स के सदस्यों को जिला अंतर्गत चल रहे वैध-अवैध क्रशरों की समय-समय पर जांच करने को कहा। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को जिलान्तर्गत चल रहे चेकनाका की जाँच कर परिवहन चालान के साथ CCTV फुटेज की जाँच एवं 

रिकॉर्डिंग का पर्यवेक्षण करते हुए 72 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी को प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा। उपायुक्त ने जिला में 10 बजे रात्रि से सुबह 05 बजे तक ही भारी वाहनों का परिचालन करने का आदेश जिला परिवहन अधिकारी को दिया।

उन्होनें संबंधित अधिकारियों को बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की सतत निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से विस्फोटकों की जाँच नियमित रुप से करने को कहा, ताकि अवैध विस्फोटक का उपयोग होने से रोका जा सके।

बैठक में परिचर्चा के दौरान बरहरवा अंचल अधिकारी, एवं कोटालपोखर थाना प्रभारी को खनिज से लदे वाहनों को पारगमन हेतु अतिरिक्त रास्तों का चयन कर दिनांक 10.06.24 तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निदेश दिया।

मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार, जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू, सभी प्रखण्डों के अंचलाधिकारी, एसडीपीओ एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel