साइबर अपराधियों के द्वारा बनाया गया गोड्डा डीसी का फर्जी फेसबुक अकाउंट


 

साइबर अपराधियों के द्वारा बनाया गया गोड्डा डीसी का फर्जी फेसबुक अकाउंट

गोड्डा : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त गोड्डा, जिशान कमर के नाम से साइबर अपराधियों के द्वारा फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है। इधर, उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील कि है की साइबर अपराधियों के झांसे में न आएं, जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा जिशान कमर के नाम से फर्जी (फेक) फेसबुक आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर कतिपय व्यक्ति के द्वारा लोगों से राशि की मांग की जा रही है। 

इसी के मद्देनजर उपायुक्त, गोड्डा, जिशान कमर ने समस्त गोड्डा जिलेवासियों से अपील है कि उक्त फेक आईडी से प्राप्त संदेश या किसी प्रकार की राशि की मांग के झांसा में न आएं, उक्त फेसबुक आईडी उपायुक्त गोड्डा का नहीं है एवं यह साइबर अपराधियों के द्वारा बनाया गया है।

कोई भी व्यक्ति उपायुक्त के नाम से बने इस फर्जी आईडी के झांसे में नहीं आएं और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी राशि हस्तांतरित ना करें। अगर इस तरह का कोई संदेश प्राप्त होता है, तो साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराएं।

जिला प्रशासन के द्वारा इस मामले पर समुचित कार्रवाई करने हेतु आवश्यक सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि जिलेवासी अपने विवेक से काम लेते हुए ऐसे संदेश को इग्नोर करें एवं प्रशासन को इसकी सूचना दें।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साइबर अपराधियों के द्वारा बनाया गया गोड्डा डीसी का फर्जी फेसबुक अकाउंट"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel