हाय रे मानसून, पहली बारिश में ही घरों और गलियों में घुसा पानी, लोगों ने किया सड़क जाम


साहिबगंज : पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हुई झमाझम बारिश से ग्रामीण इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है।

हाय रे मानसून, पहली बारिश में ही घरों और गलियों में घुसा पानी, लोगों ने किया सड़क जाम

यह हाल जिले के राजमहल प्रखंड के राधानगर थाना क्षेत्र अंर्तगत लखीजोल गांव के अनुसूचित जनजाति टोला की है। इस गांव में करीब 50 घर अनुसूचित जनजाति परिवार की है, जहां बारिश के बाद दर्जन भर घरों में पानी घुस गया।

पानी से गलियों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। गांव के कई लोगों ने बताया कि बारिश होने से और जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण गलियों और घरों में पानी जमा हो गया है, जिसके कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश का पानी घर में घुसने से हजारों की संपति नष्ट हो गई है। घर में रखे अनाज समेत अन्य समान बर्बाद हो गया है। हम सभी दैनिक मजदूरी का कार्य करते हैं, लेकिन आजकल बरसात के कारण कामकाज ठप्प है।

चूल्हा जलाना भी मुश्किल हो गया है। फिलहाल स्थानीय लोगों ने घर में घुसे पानी के विरोध में सड़क मार्ग जाम कर आवागमन बाधित कर दिया है और आलाधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "हाय रे मानसून, पहली बारिश में ही घरों और गलियों में घुसा पानी, लोगों ने किया सड़क जाम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel