राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी ने मुहर्रम पर्व को लेकर किया रूट का निरीक्षण


राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी ने मुहर्रम पर्व को लेकर किया रूट का निरीक्षण, ग्रामीणों के साथ बैठक कर मुहर्रम पर्व पर की विस्तृत चर्चा


राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी ने मुहर्रम पर्व को लेकर किया रूट का निरीक्षण

साहिबगंज: मुहर्रम पर्व को लेकर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी, कपिल कुमार के नेतृत्व में बेंगडुंबी, मुर्गी टोला, मानसिंघा, लखीपुर, कोयला बाजार, आलमपुरा में ताजिया जुलूस निकालने वाले पथों के रूट का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर शांति और भाईचारे से पर्व मनाने की अपील की।

       अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों से किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न देने की अपील भी की गई।

   उन्होंने कहा कि जिले के साथ–साथ राजमहल अनुमंडल में भी आपसी सामाजिक सौहार्द कायम रखने की जरूरत है। पुलिस की स्पेशल टीम सोशल मीडिया एवं अन्य शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रख रही है। उन्होंने मुहर्रम के दौरान शांति, भाईचारा व विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जनता से सहयोग की अपील भी की।

Related News

0 Response to "राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी ने मुहर्रम पर्व को लेकर किया रूट का निरीक्षण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel