आलमगीर आलम के 20 साल का विफल कार्यकाल को इतिहास पाकुड़ विधानसभा के काले अध्याय के रूप में याद रखेगा: अकिल अख्तर


पाकुड़ : पूर्व विधायक अकिल अख्तर जनसंपर्क यात्रा के तहत बरहरवा प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत में आमजनों से मिले एवं उनका हाल-चाल जाना और उनके समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। इस दौरान उन्होंने आमजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा विधायक का 20 साल का लंबा कार्यकाल विफल साबित हुआ है।

आलमगीर आलम के 20 साल का विफल कार्यकाल को इतिहास पाकुड़ विधानसभा के काले अध्याय के रूप में याद रखेगा: अकिल अख्तर

इसे इतिहास पाकुड़ विधानसभा के काले अध्याय के रूप में याद रखेगा। वे लोग जनता के सामने विकास शब्द का उच्चारण नहीं कर पा रहे हैं। लोगों को बरगलाकर और तरह-तरह के भ्रांतियां फैलाकर अपने पक्ष में करने में जुटे हैं, लेकिन जनता उनका काला कारनामा जान चुकी है।

जनादेश देने वाले आम जनता को उपेक्षित रखकर अपना विकास किया एवं तिजोरी भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र के लोगों का वोट लेकर सत्ता के विभिन्न कुर्सियों को गर्म किया, आज भी उस जनता को एक ढंग का अस्पताल  नसीब नहीं है।

विगत मंगलवार को उनके ही गृह प्रखंड बरहरवा स्थित सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहने के कारण एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। 20 साल राज करने के बावजूद क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था बेहाल पर है। पाकुड़ में अब तक पीजी की पढ़ाई चालू नहीं हो पाई है,

जिसके कारण युवा छात्र उच्च शिक्षा से वंचित होकर पलायन कर रहे हैं और विभिन्न राज्यों में जाकर प्रताड़ित एवं शोषित हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वादा है यदि जनता ने जनादेश दिया, अपना विश्वास दिखाया तो हालात बदलेंगे सबसे पहले स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने का काम होगा। नए अस्पतालों का निर्माण एवं उसमें डॉक्टर को समुचित व्यवस्था होगी।

पाकुड़ विधानसभा की सरजमीं पर यूनिवर्सिटी बनाने के काम करूंगा, ताकि यहां के छात्रों को बाहर न जाना पड़े। यहां के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए समुचित कदम उठाने का काम होगा, ताकि यहां के युवा पीढ़ी को अन्य राज्यों में जाकर शोषण और प्रताड़ना का सामना ना करना पड़े।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "आलमगीर आलम के 20 साल का विफल कार्यकाल को इतिहास पाकुड़ विधानसभा के काले अध्याय के रूप में याद रखेगा: अकिल अख्तर "

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel