सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, अस्पताल परिसर से हटाए जाएंगे मेकिकल की दुकानें


साहिबगंज उपायुक्त-सह-दंडाधिकारी हेमंत सती द्वारा लगातार स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर जिला के अस्पतालों को बेहतर बनाने को लेकर दिए जा रहे निर्देश के अनुपालन को लेकर गुरुवार को सदर अस्पताल , साहिबगंज का औचक निरीक्षण किया गया।

सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, अस्पताल परिसर से हटाए जाएंगे मेकिकल की दुकानें

निरीक्षण के क्रम में सर्व प्रथम उन्होंने अस्पताल परिसर में खाली पड़े भवन का जायजा लिया। उन्होंने गैर संचारी वार्ड, आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कार्यों का जायजा लिया एवं निर्देशित करते हुए चिकित्सा पदाधिकारी को कहा की दवाइयों की सूची डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से प्रत्येक दिन प्रकाशित करें

उन्होंने डायलिसिस कक्ष में डायलिसिस मशीन की जानकारी ली। वहां उपस्थित कर्मियों डायलिसिस कक्षा को नियंतर बेहतर साफ–सफाई बनाए रखने को कहा। उन्होने सदर अस्पताल परिसर में बने प्राइवेट डॉ. लाल पैथोलैब को तत्काल हटाने का निर्देश दिया, साथ ही अस्पताल परिसर में बने मेडिकल दुकानों को मुख्य द्वार से दूसरी ओर करने को नगर परिषद, साहिबगंज को निर्देशित किया।

निरीक्षण के क्रम में उन्होनें दवाइयां की सूची डिजिटल डिस्पले इंस्टॉल जल्द करने को कहा है। इस दौरान उपायुक्त ने ओटी, आईसीयू, सिटी स्कैन, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, एसएनसीयू, आईसीटी प्रयोगशाला, ड्रग स्टोर, पैथोलॉजी लैब, अल्ट्रासाउंड, बाल चिकित्सा वार्ड, सामान्य ओपीडी, दंत वाह्य विभाग,

नए कक्ष में शिफ्ट किए जा रहे टीवी वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, सेंट्रल लैब के साथ विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया एवं सभी वार्ड को सुचारू रूप से चलाने और बेहतर रूप में विकसित करने हेतु निर्देशित किया।  उन्होंने कहा कि जिला में बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता में शामिल है।

सदर अस्पताल में निरीक्षण के क्रम में पाया की जगह-जगह पर यत्र-तत्र एवं नालियों में गंदगी का अंबार पड़ा हुआ है, जिसे देख उपयुक्त ने आउटसोर्सिंग एजेंसी पर  नाराजगी जाहिर की एवं निर्देशित करते हुए मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को आउटसोर्सिंग एजेंसी पर  विशेष ध्यान देने को कहा एवं यत्र-तत्र थूकने वाले व्यक्तियो पर दंड के रूप  में निश्चित राशि वसुल करने को कहा।

उपायुक्त ने वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा नर्सरी एवं भवन प्रमंडल कार्यालय का भी निरीक्षण कर उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर एसके मिश्रा, डीएलओ डॉ.रंजन कुमार, डब्लू. एच. ओ. डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सत्ती बाबू डाबङा, सभी विभाग के जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीगण और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, अस्पताल परिसर से हटाए जाएंगे मेकिकल की दुकानें"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel