स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक


स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक संपन्न, उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को जिला प्रशासन इस दिन करेगा सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक संपन्न, उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को जिला प्रशासन इस दिन करेगा सम्मानित

ब्यूरो, साहिबगंज स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक की गई। उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और मुख्य कार्यक्रम स्थल पर की जाने वाली तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल संचालन के लिए झंडोत्तोलन का समय, परेड में शामिल होने वाली विभिन्न टुकड़ियों, राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास, मुख्य समारोह स्थल पर जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने समेत अन्य कार्यक्रमों को संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को जरूरी और उचित दिशा-निर्देश दिया।

उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के अलावा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न कार्यों के आयोजन करने का निर्देश भी संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

साथ ही उन्होंने शहर को पूर्ण रूप से स्वच्छ और सुंदर बनाने के अलावा वीर शहीदों और महान स्वतंत्रा सेनानियों के प्रतिमा की साफ-सफाई को लेकर साहिबगंज नगर परिषद के पदाधिकारियों, स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाली देशभक्ति पर आधारित सांस्कृति कार्यक्रम को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर जिला में विभिन्न क्षेत्रों, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी, चुनाव, आदि में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने,\

मुख्य समारोह स्थल के मैदान को सुसज्जित करने के अलावा विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, अग्निशमन और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता  राज महेश्वरम, परियोजना निदेशक–आईटीडीए मंजू रानी स्वांसी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुन्नू कुमार मिश्रा, सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की,

जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णु देव कश्यप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष, बाजार समिति समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी, सदस्य, कर्मी आदि उपस्थित थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel