विभिन्न मतदान केन्द्र का हुआ Rationalization, राजमहल विधानसभा में...


विभिन्न मतदान केन्द्र का हुआ Rationalization , राजमहल विधानसभा में 29 मतदान केंद्रों का हुआ स्थल परिवर्तन, 35 केंद्रों का हुआ नाम में संशोधन

विभिन्न मतदान केन्द्र का हुआ Rationalization , राजमहल विधानसभा में 29 मतदान केंद्रों का हुआ स्थल परिवर्तन, 35 केंद्रों का हुआ नाम में संशोधन, इसी प्रकार अन्य...

साहिबगंज उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती की अध्यक्षता में समहरणालय स्थित सभागार में मतदान केन्द्र का Rationalization , स्थल परिवर्तन, नाम परिवर्तन से संबंधित राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक  की।

बैठक में उपायुक्त ने बताया कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र में 29 मतदान केन्द्र का स्थल परिवर्तन एवं 35 मतदान केन्द्रों का नाम में संशोधन किया गया है। वहीं, बोरियो विधानसभा में 02 मतदान केन्द्र का पुनर्गठन किया गया एवं 05 मतदान केंद्र का स्थल परिवर्तन किया गया है। बोरियो विधानसभा में दो मतदान केन्द्र 112 व 242 मतदान केन्द्रों का Rationalization किया जाना है।

    बरहेट विधानसभा में 13 मतदान केन्द्र का स्थल परिवर्तन एवं 39 मतदान केन्द्र का नाम संशोधित किया गया है।

     मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज अंगार नाथ स्वर्णकार, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल कपिल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

0 Response to "विभिन्न मतदान केन्द्र का हुआ Rationalization, राजमहल विधानसभा में..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel