काशी हिंदू विश्वविद्यालय में साहिबगंज के अमन ने लहराया परचम


आयोजित प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में साहिबगंज के अमन ने लहराया परचम

साहिबगंज कॉलेज रोड, चैती दुर्गा निवासी अशोक कुमार साह और शोभा देवी के पुत्र अमन कुमार होली ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित "हिंदी क्वेस्ट" प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान हासिल किया है।

यह प्रतियोगिता क्रमशः वस्तुनिष्ठ, निबंध लेखन एवं व्याख्यान, तीन चरणों में संपन्न हुई थी, जिसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी साहित्य से परास्नातक कर रहे साहिबगंज के अमन कुमार ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।

इसके पुरस्कार स्वरूप अमन को प्रशस्ति पत्र एवं ₹1500 की नगद राशि विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई। अमन ने बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ाई करना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय की विरासत और इस तपोस्थली में अपना मुकाम हासिल कर पाना निश्चित रूप से गर्व से भर देता है। 

बता दें कि हिंदी साहित्य के क्षेत्र में देश और दुनिया में काशी हिंदू विश्वविद्यालय अव्वल स्थान रखता है। भारतेंदु हरिश्चंद्र, जयशंकर प्रसाद, प्रेमचंद व धूमिल सरीखे महान साहित्यकार काशी की धरती में जन्म लिया। सैकड़ो वर्षों से ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म की धरती रही बनारस का विशेष महत्व है।

साहिबगंज महाविद्यालय के हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष, शिक्षकों एवम उनके मित्रों ने अमन को इस सफलता के लिए बधाई दी है। बताते चलें कि अमन ने अपनी प्रतिष्ठा स्नातक की पढ़ाई साहिबगंज महाविद्यालय से ही पूरी की थी। अमन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता–पिता को दिया है।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "काशी हिंदू विश्वविद्यालय में साहिबगंज के अमन ने लहराया परचम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel