देर शाम तक जारी रहा पूजा–अर्चना का सिलसिला, दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़
साहिबगंज जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में भगवान भोलेनाथ का प्रिय महीना सावन की दूसरी सोमवारी पर तमाम शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। शिवलिंग पर जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना की।
सुबह होते ही मंदिरों में शिव भक्तों के पहुंचने का सिलसलिा शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा। सोमवारी को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा गया। कई शिव भक्त गेरुआ वस्त्र धारण कर शिवालयों में जलाभिषेक करने पहुंचे थे।
इस दौरान बोल बम और हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठे। कई भक्तों ने पूरे दिन उपवास रखकर भोले बाबा की पूजा की। शिवभक्तों ने गंगा जल के साथ ही बेलपत्र, फल–फूल, भांग–धथूरा आदि अर्पित कर विधान पूर्वक पूजा की। काफी संख्या में नवयुवकों व नवयुवतियों ने भी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "देर शाम तक जारी रहा पूजा–अर्चना का सिलसिला, दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़"
Post a Comment