16 राजस्व उप निरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण, देखें सूची


साहिबगंज: जिला राजस्व स्थापना की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में राजस्व उप निरीक्षकों को प्रशासनिक कार्यहित में स्थानान्तरण / पदस्थापन निम्न प्रखण्डों में किया गया है।

16 राजस्व उप निरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण, देखें सूची

राजस्व उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण साहा को अंचल कार्यालय, बोरियो से स्थानान्तरण कर अंचल कार्यालय, तालझारी में पदस्थापन किया गया है। अर्चना सोरेन को अंचल कार्यालय, बोरियो से स्थानांतरण कर अंचल कार्यालय, साहिबगंज में पदस्थापित किया गया है।

अजय कुमार मंडल को अंचल कार्यालय, बोरियो से स्थानांतरण कर अंचल कार्यालय, तालझारी में पदस्थापित किया गया है। वहीं, मो. इम्तियाज को अंचल कार्यालय, बरहेट से स्थानांतरण कर अंचल कार्यालय, राजमहल में पदस्थापित किया गया है।

श्यामलाल मरांडी को अंचल कार्यालय, बरहेट से स्थानांतरण कर अंचल कार्यालय, बरहरवा में पदस्थापित किया गया है। इसी प्रकार सच्चिदानंद राय को अंचल कार्यालय, राजमहल से स्थानांतरण कर अंचल कार्यालय, मंडरो में पदस्थापित किया गया है।

राजेश उपाध्याय को अंचल कार्यालय, राजमहल से स्थानांतरण कर अंचल कार्यालय, बरहेट में पदस्थापित किया गया है। सेत मालतो को अंचल कार्यालय, बरहरवा से स्थानांतरण कर अंचल कार्यालय बरहेट में पदस्थापित किया गया है।

साहेबराम मूर्मू को अंचल कार्यालय, बरहरवा से स्थानांतरण कर अंचल कार्यालय, पतना में पदस्थापित किया गया है। जबकि लोबा सारेन को अंचल कार्यालय, बरहरवा से स्थानांतरण कर अंचल कार्यालय, पतना में पदस्थापित किया गया है।

विभाष कुमार को अंचल कार्यालय, पतना से स्थानांतरण कर अंचल कार्यालय, तालझारी में पदस्थापित किया गया है।

नसीब टूडू को अंचल कार्यालय, पतना से स्थानांतरण कर अंचल कार्यालय, बरहरवा में पदस्थापित किया गया है।

गंगाधर दास को अंचल कार्यालय, तालझारी से स्थानांतरण कर अंचल कार्यालय, बोरियो में पदस्थापित किया गया है।

मरियानुस टुडू को अंचल कार्यालय, तालझारी से स्थानांतरण कर अंचल कार्यालय, साहिबगंज में पदस्थापित किया गया है।

मो. इरसाद अली को अंचल कार्यालय, तालझारी से स्थानांतरण कर अंचल कार्यालय, पतना में पदस्थापित किया गया है।

नीलम कुमारी को अंचल कार्यालय, तालझारी से स्थानांतरण कर अंचल कार्यालय, बोरियो में पदस्थापित किया गया है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "16 राजस्व उप निरीक्षकों का हुआ स्थानांतरण, देखें सूची"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel