जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है मां विपदतारिणी की पूजा, सुहागिनों ने लगाया एक दूसरे को सिंदूर


साहिबगंज: जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में शनिवार को माता विपदतारिणी की पूजा-अर्चना विभिन्न दुर्गा मंदिरों में धूमधाम से की जा रही है। पूजा में तेरह प्रकार के फल- फूल, तेरह प्रकार के मिष्ठान और तेरह प्रकार के कंद-मूल आदि के साथ पारंपरिक विधि–विधान पूर्वक पूजा की जा रही है।

जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है मां विपदतारिणी की पूजा, सुहागिनों ने लगाया एक दूसरे को सिंदूर

इसी क्रम में शहर के बंगाली टोला स्थित रॉबर्टसन क्लब दुर्गा मंदिर प्रांगण में धूमधाम से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बांग्ला विधि से बंगाली समुदाय के लोग मां विपदतारिणी की पूजा–अर्चना करते हुए अपने परिवार के सुख शांति और खुशियों कि कामना की।

जिरवाबाड़ी, झरना कॉलोनी आदि गांवों से आए सैंकड़ों महिलाओं ने विपदतारिणी देवी की कथा को पंडितों ने सुनाई व पूजा की महत्ता बताई। पंडितों ने बताया कि मान्यता है कि माता विपदतारिणी की पूजा ध्यानपूर्वक करने पर किसी प्रकार के आपदा और विपदा से छुटकारा मिल जाता है।

इस अवसर पर महिलाओं ने तेरह दूब घास के गांठ के मंगल सूत्र अपने-अपने बांहों में बांधा, तत्पश्चात् सुहागिनों ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया। बता दें कि जिले के विभिन्न विपदतारिणी मंदिर, दुर्गा मंदिर, सिंहवाहिनी मंदिर, मां चंडी मंदिर में विपदतारिणी पूजा के अवसर पर सुबह से व्रतियों का तांता लगा रहा। पूरे इलाके में विपदतारिणी के जय घोष से वातावरण भक्तिमय हो गया है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है मां विपदतारिणी की पूजा, सुहागिनों ने लगाया एक दूसरे को सिंदूर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel