साहिबगंज शहरी जल आपूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा कराएं


साहिबगंज शहरी जल आपूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा कराएं और नियमानुसार कार्य नहीं करने वाले संवेदक पर करें कार्रवाई :- उपायुक्त 

साहिबगंज शहरी जल आपूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा कराएं और नियमानुसार कार्य नहीं करने वाले संवेदक पर करें कार्रवाई :- उपायुक्त

साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती ने  गोपनीय कार्यालय प्रकोष्ठ में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, साहिबगंज अंतर्गत चल रही योजनाओं, जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा–निर्देश दिए।

उपायुक्त ने साहिबगंज मेगा वाटर सप्लाई स्कीम के तीनों पार्ट, क्रमशः राजमहल मेगा रुरल वाटर सप्लाई स्कीम, बरहेट मेगा रूरल वॉटर सप्लाई स्कीम एवं साहिबगंज मेगा रूरल वाटर सप्लाई स्कीम का री–टेंडर की प्रक्रिया जल्द से जल्द कराते हुए ससमय पेयजलापूर्ति कराने का निर्देश दिया।

साहिबगंज शहरी जलापूर्ति योजना के कार्य में तेजी लाने एवं जल्द से जल्द योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन  हेतू, जो रोड कटिंग की जा रही है, उसमें यथा शीघ्र री–स्टोर कराने का निर्देश दिया गया।

इसके साथ ही लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के द्वारा पाइप बिछाने के क्रम में किए जा रहे रोड कटिंग का रेस्टोरेशन का कार्य जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया गया। तालझारी और मंडरो प्रखण्ड के सम्पूर्ण आच्छादन ग्रामीण जलापूर्ति योजना को भी ससमय पूर्ण करने एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का निदेश दिया गया।

उपायुक्त ने बोरियो एवम बरहेट प्रखण्ड सम्पूर्ण आच्छादन ग्रामीण जलापूर्ति योजना को ससमय पूर्ण करने एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त के द्वारा जिला अंतर्गत सभी जगहों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने SVS/SVS Cluster योजना के समीक्षा के क्रम में सभी कनीय अभियंता /सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि यदि संवेदक नियमानुसार कार्य नहीं करते हैं, तो वैसे संवेदक के  विरुद्ध कार्रवाई किया जाए।

उपायुक्त ने आकांक्षी जिला योजना ( नीति आयोग )/DMFT/ जिला मद की योजना अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की एवं निर्देश दिया कि जो भी योजना का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है, वैसे सभी योजनाओं की सूची बनाकर कैंसिल करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करें।

बैठक में  गोविंद कच्छप–कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज, गौरव कुमार – सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज, सभी कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज, राहुल कुमार – जिला समन्वयक जल जीवन मिशन, आशीष कुमार यादव–जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन एवं सभी प्रखण्ड  समन्वयक उपस्थित थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "साहिबगंज शहरी जल आपूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा कराएं"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel