विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर साहिबगंज में हुआ कार्यक्रम का आयोजन


"हम दो हमारे दो" एवं "छोटा परिवार–सुखी" परिवार जैसे संदेश जन–जन तक पहुंचाने की अपील

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर साहिबगंज में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

साहिबगंज : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल साहिबगंज परिसर से आयोजित कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार एवं वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या पर रोकथाम हेतु सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं से न केवल स्वस्थ समाज का निर्माण होगा, बल्कि एक समृद्ध परिवार एवं देश की परिकल्पना भी सच होगी।

उन्होंने कहा कि परिवार स्वास्थ्य मेला का उद्देश्य परिवार नियोजन से संबंधित सुविधाओं और परंपरागत उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। जिसकी सबसे अहम कड़ी आप सभी स्वास्थ्यकर्मी एवं साहियगण है। आगे उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से जन -जन तक परिवार नियोजन का संदेश फैलाया जा सकता है एवं स्वस्थ परिवार की नींव रखने हेतु लोगों को जागरूक किया जा सकता है।

कार्यक्रम का संबोधन करते हुए सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों एवं सहिया दीदियों से कहा कि इस माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक हम दो हमारे दो और  छोटा परिवार–सुखी परिवार का संदेश जाए ताकि लोग छोटे परिवार की अहमियत को समझते हुए हर बच्चे का पालन–पोषण आसानी से कर सकें एवं वह आर्थिक रूप से भी सुदृढ हो सके।

सिविल सर्जन ने कहा कि हर वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व जनसंख्या दिवस मनाये जाने का कारण है कि सरकार चाहती है कि उसका हर नागरिक आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक समृद्धि हासिल कर सके। उन्होंने कहा इसके लिए सबसे आवश्यक है कि वह छोटे परिवार के साथ आगे बढ़े, ताकि वह आसानी से अपने बच्चों एवं परिवार का भरण–पोषण कर पाए।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ चिकित्सक, महिला चिकित्सकों ने अपने–अपने विचार प्रकट करते हुए महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी एवं परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई विधियों की जानकारी दी। साथ ही सभी चिकित्सकों ने स्वास्थ्य कर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि साहिबगंज जिला स्वास्थ्य संबंधी मामलों में अव्वल स्थान पर तभी आ सकेगा,

जब चिकित्सकों का सहयोग स्वास्थ्य कर्मी करेंगे। चिकित्सकों ने सहियाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं तथा परिवार नियोजन की सभी विधियों से लोगों को अवगत कराएं एवं छोटा एवं सुखी परिवार के फायदे लोगों को बताएं।

कार्यक्रम के दौरान परिवार नियोजन क्या है? आईयूसीडी क्या है? इसका क्या उपयोग किया जाता है? तथा यह कब लगाई जाती है? इस संबंध में बताया गया। इसके अलावा सभी को गर्भनिरोधक सुई व अंतरा के विषय वस्तु के बारे में जानकारी एवं गर्भनिरोधक गोली से संबंधित आवश्यक जानकारी भी साझा कि गई।

कार्यक्रम के माध्यम से सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों में लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी चिकित्सा पदाधिकारी, नोडल प्रभारी डॉ. रंजन कुमार, डीपीएम हिना वर्णवाल,भीबीडी सलाहकार सती बाबू डाबरा एवं अन्य उपस्थित थे।

By: संजय कुमार धीरज

0 Response to "विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर साहिबगंज में हुआ कार्यक्रम का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel