"एक शाम शहीदों के नाम" टाउन हॉल में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती ने बताया है कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यानी 14 अगस्त की शाम 6:00 बजे जिला प्रशासन के सहयोग से "एक शाम शहीदों के नाम" सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राएं देशभक्ति गीत–संगीत व नृत्य प्रस्तुत करेंगे। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास भवन स्थित सिद्धो–कान्हू सभागार एवम टाउन हॉल में एक साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम संबंधित जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को खास बनाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त ने जिले वासियों से इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने कि अपील की है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to ""एक शाम शहीदों के नाम" टाउन हॉल में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम"
Post a Comment