साहिबगंज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ संकुल स्तरीय प्रश्न मंच का आयोजन
साहिबगंज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ संकुल स्तरीय प्रश्न मंच का आयोजन, राजमहल, बोरियो, और लालमाटी के भैया/बहनों ने लिया हिस्सा
साहिबगंज :– बुधवार को विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के वंदना कक्ष में संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आरंभ जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रामदेव राम,
राजमहल प्रखंड के बाबूलाल नंदलाल बोहरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार सिंह और बोरियो प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या हेमा कुमारी ने सरस्वती माता, ओंकार एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किया।
प्रतियोगिता में कुल चार विद्यालयों (राजमहल, बोरियो, लालमाटी एवं साहिबगंज) के भैया/बहन सम्मिलित हुए और कुल छह विषयों (विज्ञान,अंग्रेजी, संस्कृति बोध परियोजना, संगणक, वैदिक गणित एवं संस्कृत) की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के समापन के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साहिबगंज विभाग प्रचारक अजय कुमार, विद्यालय के संरक्षक डॉक्टर अरविंद प्रसाद सिंह, विद्या विकास समिति, झारखंड की सदस्या एवं विद्यालय की सचिव डॉक्टर मृदुला सिन्हा उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में संस्कृति बोध परियोजना विषय शिशु वर्ग में प्रथम स्थान बोरियो, द्वितीय स्थान राजमहल एवं तृतीय स्थान लालमाटी ने प्राप्त किया।बाल वर्ग में प्रथम स्थान बोरियो, द्वितीय स्थान राजमहल एवम तृतीय स्थान साहिबगंज को प्राप्त हुआ। वहीं, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान साहिबगंज, द्वितीय स्थान राजमहल प्रखंड को प्राप्त हुआ।
इसी प्रकार विज्ञान विषय शिशु वर्ग में प्रथम स्थान बोरियो, द्वितीय स्थान राजमहल, बाल वर्ग में प्रथम स्थान साहिबगंज, द्वितीय स्थान राजमहल और तृतीय स्थान बोरियो प्रकांड के विद्यालय को प्राप्त हुआ। किशोर वर्ग में प्रथम स्थान साहिबगंज, द्वितीय स्थान राजमहल प्रखंड के विद्यालय को प्राप्त हुआ।
इसी तरह वैदिक गणित विषय शिशु वर्ग में प्रथम स्थान साहिबगंज, द्वितीय स्थान बोरियो और तृतीय स्थान राजमहल विद्यालय को प्राप्त हुआ। बाल वर्ग में प्रथम स्थान साहिबगंज, द्वितीय स्थान बोरियो और तृतीय स्थान राजमहल विद्यालय को प्राप्त हुआ।
वहीं, किशोर वर्ग में प्रथम स्थान साहिबगंज, द्वितीय स्थान राजमहल विद्यालय को घोषित किया गया। संगणक विषय शिशु वर्ग में प्रथम स्थान राजमहल। बाल वर्ग में प्रथम स्थान साहिबगंज, द्वितीय स्थान राजमहल घोषित हुए।
अंग्रेजी विषय शिशु वर्ग में प्रथम स्थान बोरियो, द्वितीय स्थान लालमाटी, तृतीय स्थान साहिबगंज को प्राप्त हुआ। बाल वर्ग में प्रथम स्थान बोरियो, द्वितीय स्थान साहिबगंज, तृतीय स्थान राजमहल विद्यालय को प्राप्त हुआ। किशोर वर्ग में प्रथम स्थान साहिबगंज विद्यालय को घोषित किया गया।
संस्कृत विषय शिशु वर्ग में प्रथम स्थान साहिबगंज, द्वितीय स्थान बोरियो एवम बाल वर्ग में प्रथम स्थान बोरियो, द्वितीय स्थान राजमहल और तृतीय स्थान साहिबगंज विद्यालय को प्राप्त हुआ। किशोर वर्ग में प्रथम स्थान साहिबगंज विद्यालय को प्राप्त हुआ।
सभी विजेता भैया/बहनों को अतिथियों ने मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ विजेता का पुरस्कार साहिबगंज विद्यालय को प्राप्त हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव राम को विद्यालय की सचिव डॉ. मृदुला सिन्हा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए अजय कुमार ने बताया कि विद्या भारती के अंतर्गत चलने वाले सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया/बहन को शिक्षा के साथ संस्कार प्रदान करता है। भैया/बहन तन–मन से अध्ययन करें एवं अपने माता-पिता, गुरुजनों, समाज एवं देश का नाम रोशन करें।
उन्होंने बताया कि भैया/बहन लव, कुश, ध्रुव, प्रह्लाद, सीता, सावित्री, दुर्गा माता के जीवन चरित्र को अपने जीवन में समाहित करें। समारोह का संचालन एवं अतिथि परिचय आचार्य अमित कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन स्नेहा भारद्वाज ने किया। समारोह का समापन वंदे मातरम् गायन के साथ हुआ।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "साहिबगंज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ संकुल स्तरीय प्रश्न मंच का आयोजन"
Post a Comment