उमाअमृता फाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत शेखर ने किया कैंसर पीड़ित व्यक्ति को रक्तदान
साहिबगंज : उमाअमृता फाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत शेखर ने साहिबगंज के रहने वाले कैंसर पीड़ित व्यक्ति, हीरा मिस्त्री को रक्तदान किया। हीरा मिस्त्री के घर में कोई भी सदस्य रक्तदान करने वाला नहीं है। उनके परिवार में दो महिला सदस्य हैं,
लेकिन उनका हीमोग्लोबिन कम था, ऐसी स्थिति में हीरा मिस्त्री के लिए रक्त की उपलब्धता न होता देख प्रशांत ने खुद रक्तदान किया। मौके पर प्रशांत ने बताया कि उनका यह 73वां रक्तदान था। प्रशांत शेखर ने बताया कि उमा अमृता संस्था के ब्लड डोनर सेल के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने भी रांची की एक गर्भवती महिला को समय रहते रक्तदान किया।
जिससे बच्चा और मां की जान बचाई जा सकी। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। अमित का यह 40वां रक्तदान था। वहीं, संस्था के संस्थापक सदस्य प्रशांत शेखर ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से लेकर अभी तक कुल 312 यूनिट रक्त से जरूरतमंद लाभानिवत हुए हैं। उन्होंने संस्था के सभी रक्तवीरों का आभार व्यक्त करते हुए रक्तदान के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वाहन किया है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "उमाअमृता फाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत शेखर ने किया कैंसर पीड़ित व्यक्ति को रक्तदान"
Post a Comment