नगर भ्रमण क्रम में DC पहुंचे अंजुमन नगर, PCC सड़क निर्माण कार्य कराया बंद


नगर भ्रमण के क्रम में DC पहुंचे अंजुमन नगर, घटिया PCC सड़क निर्माण कार्य को कराया बंद

नगर भ्रमण क्रम में DC पहुंचे अंजुमन नगर, PCC सड़क निर्माण कार्य कराया बंद

साहिबगंज अंजुमन नगर में पीसीसी ( प्लेन सीमेंट कंक्रीट ) सड़क निर्माण को उपायुक्त ने रोक दिया है। दरअसल, उपायुक्त विधि व्यवस्था संधारण हेतु सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने नगर भ्रमण के दौरान शहर के अंजुमन नगर पहुंचे थे।

इसी क्रम में यहां हो रहे सड़क निर्माण कार्य का उन्होंने निरीक्षण किया। जांच के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी एवम निर्माण कार्य की गुणवत्ता निम्न स्तर की पाई गई। जिसके बाद उन्होंने ठेकेदार को काम बंद करने का आदेश दिया।

मौके पर उन्होंने संबंधित ठेकेदार को सड़क को तोड़कर पुनः बेहतर सड़क निर्माण का आदेश दिया और लापरवाही बरतने वाले कनीय अभियंता पर उन्होंने कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो रही थी।

घटिया निर्माण कार्य की सूचना उपायुक्त को दी गई थी, जिसपर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त जांच करने पहुंचे और निर्माण कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार पर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार,

सड़क के किनारे पर सड़क की मोटाई पूरी करने के लिए गड्ढा करके ढलाई कर देते हैं और बीच में कम मोटाई का ही ढलाई होता है, जिससे सीमेंट, गिट्टी, बालू और मजदूरी का खर्च  आधी हो जाती है और ठेकेदार की कमाई दोगुनी। ग्रामीणों ने बताया कि इस पिछड़े इलाके में सालों बाद सड़क निर्माण का कार्य हो रहा था, उसमें भी काफी खराब सामग्री का उपयोग किया जा रहा था और सीमेंट की मात्रा आवश्यकता से कम दी जा रही थी।

संजय कुमार धीरज

Related News

0 Response to "नगर भ्रमण क्रम में DC पहुंचे अंजुमन नगर, PCC सड़क निर्माण कार्य कराया बंद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel