बांग्लादेश बॉर्डर से आयात–निर्यात पर रोक, झारखंड के साहिबगंज, बरहरवा और पाकुड़...
लगी बांग्लादेश बॉर्डर से आयात–निर्यात पर रोक, झारखंड के साहिबगंज, बरहरवा और पाकुड़ में व्यापार प्रभावित
साहिबगंज : बांग्लादेश में हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारत और बांग्लादेश के बीच आयात-निर्यात पर तत्काल रोक लगा दी है। इसके बाद साहिबगंज से सीमावर्ती क्षेत्र, पश्चिम बंगाल के मालदा, फरक्का, कलियाचक, नलहटी, राजग्राम के अलावा झारखंड के साहिबगंज,
बरहरवा और पाकुड़ से स्टोन चिप्स और चावल, दाल समेत अन्य खाद्य सामग्री, जो बांग्लादेश में ट्रक पर लोड होकर जाता था, उसके पहिये थम गए हैं। बता दें कि अधिकतर ट्रक मालिक अपना व्यापार झारखंड से बंगाल और बंगाल से बांग्लादेश करते थे।
उन्होंने अपने–अपने ट्रक को खड़े कर दिए हैं। बांग्लादेश से आयात-निर्यात बंद होने के बाद पाकुड़, बरहरवा और साहिबगंज की अर्थव्यवस्था पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से भी प्रभाव पड़ा है, क्योंकि यहां के अधिकांश लोग पत्थर व्यवसाय से जुड़े हैं।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "बांग्लादेश बॉर्डर से आयात–निर्यात पर रोक, झारखंड के साहिबगंज, बरहरवा और पाकुड़..."
Post a Comment