DC ने मीडिया कर्मियों के साथ किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए जिले के विकास और जनहित से जुड़े किन मुद्दों पर हुई चर्चा


साहिबगंज सभागार कक्ष में आयोजित मासिक प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया कर्मियों के साथ उपपयुक्त ने जिले के विकास और जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। चर्चा के दौरान उपायुक्त हेमन्त सती ने बताया कि "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के तहत जिले की प्रत्येक महिलाओं को हर माह ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

DC ने मीडिया कर्मियों के साथ किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए जिले के विकास और जनहित से जुड़े किन मुद्दों पर हुई चर्चा

इस योजना का उद्देश्य 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इसके लिए आगामी 3 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को सिद्धो–कान्हू सभागार में "दत्तोपंत ठेगड़ी रोजगार मेला" आयोजित की जाएगी, जिसमें युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

"द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024" के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। बरहरवा और राजमहल में बैडमिंटन के लिए इंडोर स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू होगा।

यह जिले के युवाओं के खेल कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके अलावा, अनुमंडल स्तर पर जिले में स्पोर्ट्स बैंक की स्थापना की गई है, जिससे खिलाड़ियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कन्हैया स्थान, सिंघी दालान, शिवगादी धाम, मोती झरना, और सिद्धो–कान्हू शहीद स्थल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा। इन स्थलों को विकसित करने से जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। 

उपायुक्त ने चौकीदार की सीधी भर्ती के बारे में जानकारी दी और इसके प्रचार-प्रसार के लिए सभी मीडियाकर्मियों से सहयोग कि अपील की। शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने प्रोजेक्ट कायाकल्प कि पहल की है।

इस परियोजना के तहत स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का विकास एवं शिक्षण गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा। इसके साथ ही अस्पतालों में भी कायाकल्प के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कदम उठाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि साहिबगंज शहर में जल्द ही 9 चिन्हित स्थानों पर सोलर हाई मास्ट लाइट लगाई जाएंगी। इससे शहर की सड़कों पर रात के समय बेहतर रोशनी व्यवस्था होगी और नागरिकों की सुरक्षा बढ़ेगी।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "DC ने मीडिया कर्मियों के साथ किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए जिले के विकास और जनहित से जुड़े किन मुद्दों पर हुई चर्चा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel