सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की ओर से प्रभात फेरी, भारत माता का पूजन और झंडोत्तोलन किया गया
साहिबगंज : स्वाधीनता दिवस के पावन अवसर पर विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रभात फेरी, भारत माता पूजन एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजारोहण विद्या विकास समिति, झारखंड की सदस्या एवं स्थानीय समिति की सचिव डॉक्टर मृदुला सिन्हा ने किया।
ध्वजारोहण के पूर्व विद्यालय के भैया/बहनों द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।प्रभात फेरी विद्यालय से होते हुए सेंट्रल बैंक, धर्मशाला चौक, स्वामी विवेकानंद चौक, गांधी चौक होते हुए पुनः विद्यालय में प्रवेश किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में विद्यालय के संरक्षक डॉक्टर अरविंद प्रसाद सिंह,
सह सचिव शशि जाजोदिया, उपाध्यक्ष डॉक्टर विजय कुमार, पूर्व सचिव विष्णुदेव सिंह, विजय कुमार, केशो प्रसाद तंबाकूवाला, मुरलीधर ठाकुर, विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव राम, आचार्य, दीदी, पूर्व छात्र–छात्राएं, भैया/बहन एवं अभिभावक बंधु उपस्थित थे। विद्यालय परिवार ने जिलावासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की ओर से प्रभात फेरी, भारत माता का पूजन और झंडोत्तोलन किया गया"
Post a Comment