दैनिक झंझट टाइम्स परिवार के पत्रकारों की हुई ऑनलाइन बैठक


सच्ची पत्रकारिता करने पर दिया गया बल, बिहार–झारखंड के कई पत्रकार हुए शामिल

दैनिक झंझट टाइम्स परिवार के पत्रकारों की हुई ऑनलाइन बैठक

साहिबगंज : पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चर्चा करने के उद्देश्य से दैनिक झंझट टाइम्स परिवार के पत्रकार बंधुओं की एक ऑनलाइन बैठक बुधवार की देर शाम आयोजित की गई।

बैठक में पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चर्चा करते हुए दैनिक झंझट टाइम्स के प्रकाशक एवम संपादक राज कुमार राय ने कहा कि खबरें अगर आम लोगों एवम जन सारोकार से जुड़ी हो तो पत्रकारों की महत्ता अपने आप बढ़ती है।

वहीं झंझट टाइम्स के समाचार संपादक मदन मोहन ने पत्रकारों को "सोर्स ऑफ इंफॉर्मेशन" बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि सिर्फ पदाधिकारियों की प्रेस विज्ञप्ति लिख देना या माइक लेकर घूमना ही सच्ची पत्रकारिता नहीं कहलाती, बल्कि सही मायने में पत्रकारों को पत्रकारिता आनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें गलत खबर चलाने से बचना चाहिए। हरेक खबर का मूल्यांकन करते हुए और सोच–समझकर पत्रकारिता करनी चाहिए।

वहीं, झारखंड के साहिबगंज जिले के संजय कुमार धीरज ने कहा कि जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाकर पत्रकार नई पहचान बना सकते हैं। आगे उन्होंने पत्रकारों को मजबूती के साथ–साथ निर्भीक व सच्ची पत्रकारिता करने पर जोर दिया। इस आभासी बैठक में बिहार–झारखंड के कई पत्रकार बंधु शामिल रहे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "दैनिक झंझट टाइम्स परिवार के पत्रकारों की हुई ऑनलाइन बैठक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel