भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड


मधेपुरा : कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु में बारह देशों के संयुक्त तत्वावधान में इकोसिस्टम कंजरवेशन और सस्टनेबल मैनेजमेंट टॉपिक पर आयोजित सोसाइटी फॉर एडवांसमेंट ऑफ़ बायोलॉजिकल साइंस के आठवें अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में बीएनएमयू के कुलपति प्रो. बी. एस. झा को शोध कार्य में विशिष्ट उपलब्धि के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

बीएनएमयू के पूर्व जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रोफेसर झा ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से जंतु विज्ञान में एम. एससी. (स्वर्ण पदक) एस पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। आप वहां से लगभग 43 वर्षो की सुदीर्घ की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए हैं।

इस बीच आपने वहां के विश्वविद्यालय में जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाया। आप वहां प्रधानाचार्य, निदेशक एवं समन्वयक (महाविद्यालय विकास परिषद्) भी रहे। आपने जनवरी 2024 में बीएनएमयू , मधेपुरा के कुलपति का पदभार ग्रहण किया है।

दसवां कांफ्रेंस मधेपुरा में बीएनएमयू के कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने सोसाइटी फॉर एडवांसमेंट ऑफ़ बायोलॉजिकल साइंस के आठवें सम्मेलन के अति महत्वपूर्ण समापन सत्र की अध्यक्षता की। इस मौके पर कुलपति  ने 2026 में उक्त सोसाइटी का दसवां अंतरराष्ट्रीय साइंस कॉन्फ्रेंस बीएनएमयू में आयोजित करने की घोषणा की और इसमें देश-विदेश से आए विद्वानों,

शिक्षकों को आमंत्रित भी किया। पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. नरेन्द्र श्रीवास्तव को संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर यूएसए, यूके, एथोपीया, ब्राजील, केनिया, साउथ अफ्रीका और नेपाल आदि दर्जन देशों सहित भारत के तीन सौ से अधिक शोधार्थी, वैज्ञानिक और प्रोफेसर वहां मौजूद थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुलपति प्रो. बी. एस. झा को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel