मनरेगा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु दर्जन भर BPO का हुआ तबादला


साहिबगंज: मनरेगा अंतर्गत जिला के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को मनरेगा योजनाओं के सफल और सुचारू रूप से कार्यान्वयन हेतु तबादला किया गया है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय, साहिबगंज द्वारा जारी और उप विकास आयुक्त सह अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा जारी पत्र के अनुसार निम्लिखित पदाधिकारियों का तबादला किया गया है।

मनरेगा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु दर्जन भर BPO का हुआ तबादला

प्रियरंजन कुमार, जो पूर्व में बरहेट प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित थे, उन्हें अब उधवा प्रखंड कार्यालय भेजा गया है। इसी प्रकार रजनीश कुमार पराशर को बरहेट से बरहरवा, शंकर कुमार को मंडरो से साहिबगंज, अखिलेश कुमार को बरहरवा से राजमहल, श्वेता को बोरियो से तालझारी प्रखंड कार्यालय स्थानांतरित किया गया है।

सत्यप्रकाश को राजमहल से उधवा, विजय कुमार को पतना से बरहरवा, प्रकाश सोरेन को बरहरवा से बरहेट, मनीष कुमार को राजमहल से पतना स्थानांतरित किया गया है। कुमार अभिषेक आनंद को साहिबगंज से मंडरो, जेनी विभा किस्कू को तालझारीले से बोरियो, गगन बापू को उधवा से राजमहल और सुमित कुमार चौरसिया को उधवा से बरहेट स्थानांतरित किया गया है।

उपरोक्त प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों को पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर नवस्थापित प्रखंड में योगदान देने को कहा गया है। जिला कार्यक्रम समन्वयक सह उपायुक्त के आदेश के बाद इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। वहीं, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों का मानदेय भुगतान अब नव स्थापित प्रखंड से किया जाएगा।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "मनरेगा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु दर्जन भर BPO का हुआ तबादला"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel