खगड़िया जिले के खिरनिया नदी में डूबी नाव, परवल तोड़ने जा रहे थे किसान
खगड़िया : रविवार की सुबह खगड़िया जिला के चौथम प्रखंड के ख़िरनिया घाट पर नाव पर सवार होकर पच्चीस से तीस लोग कोशी नदी पार कर खेत से परवल तोड़ने जा रहे थे। नदी के उस पार पहुँचने से पहले ही कोशी नदी के तेज बहाव के कारण बिजली के पोल से नाव टकराकर पलट गई।
नाव पर सवार कुछ लोग तैरकर निकले तो कुछ लोगों को दूसरे नाव से बचाकर निकाला गया। वहीं, रोहियार पंचायत के बलकुंडा निवासी विशेस्वर सिंह के सोलह वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार, ख़िरनिया निवासी रामप्रीत चौधरी की अड़तालीस वर्षीय पत्नी अमला देवी अभी भी लापता हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, जिला परिषद कार्यकारी अध्यक्ष प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, वार्ड पार्षद जवाहर यादव ने ख़िरनिया घाट पहुंचे और परिजन से मिलकर उनको हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
कोशी नदी में डूबे लोगों को एसडीआरएफ की टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है। बता दें कि खगड़िया जिला सात नदियों से घिरा है। यहां के किसान नदी के पार ही खेती करते हैं। लोगों की मजबूरी है कि खेती करने नदी के पार जाना पड़ता है। आज भी घर से नदी पार कर परवल तोड़ने जा रहे थे।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से माँग किया है कि खगड़िया में कोशी, गंगा और गंडक नंदी में बाढ़ के कारण नदी पार करना पड़ रहा है, इसलिए वैसे सभी जगहों पर सरकार की तरफ से बड़ी नाव की व्यवस्था की जाए, ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "खगड़िया जिले के खिरनिया नदी में डूबी नाव, परवल तोड़ने जा रहे थे किसान"
Post a Comment