जिला समन्वय समिति की हुईं बैठक, महत्वपूर्ण योजनाओं पर हुई चर्चा


जिला समन्वय समिति की हुईं बैठक,महत्वपूर्ण योजनाओं पर हुई चर्चा

साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में मनरेगा, इंदिरा आवास, सामाजिक सुरक्षा, भवन निर्माण व अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मनरेगा के लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरी भुगतान का कोई भी मामला लंबित नहीं रहे, अन्यथा संबंधित पदाधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नई योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए डीसी ने अभिलेख भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी योजना की स्वीकृति भेजने से पूर्व उसकी अच्छी तरह जांच–परख कर लें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पंचायतवार योजनाओं की समीक्षा करें।

बैठक में वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का सही ढंग से निरीक्षण करें तथा उपर्युक्त टिप्पणी के साथ प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। उपायुक्त ने इंदिरा आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत भवनों का निर्माण अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

डीसी ने वैसे अभिकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है, जिन्होंने राशि निकाल कर पंचायत भवन निर्माण कार्य को पूरा नही किया है। उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभुकों का आधार सीडिंग कराने के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "जिला समन्वय समिति की हुईं बैठक, महत्वपूर्ण योजनाओं पर हुई चर्चा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel