साहिबगंज में खतरे की घंटी, बाढ़ का पानी सड़क किनारे आया तो लोग ले रहे सेल्फी
साहिबगंज जिले में पिछले तीन दिनों से रुक–रुक कर बारिश हो रही है। साहिबगंज सहित आसपास के प्रखंडों में भी दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसका असर अब दिखने लगा है। नदी और तालाब लबालब भर गए हैं। गंगा नदी उफान पर हैं। यहां नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
गंगा में इतनी भारी पानी बहने के बावजूद पुलिस प्रशासन कहीं नजर नहीं आ रही है। सड़क किनारे पुलों पर गंगा का पानी आया तो पानी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग गंगा में आई बाढ़ को देखने के लिए पुल के किनारे रेलिंग पर लटक कर न सिर्फ देख रहे हैं, बल्कि सेल्फी भी ले रहे हैं, जो खतरे की घंटी है।
वहीं, वर्षा के कारण बिजली विभाग बिजली आपूर्ति ठीक से नहीं कर पा रहा है। विद्युत विभाग के अभियंता का कहना है कि बारिश और तेज हवा के कारण बिजली काटी जा रही है। नदी के किनारे रहने वाले लोग भी परेशान हैं।
जिसको देखते हुए नदी के किनारे रहने वाले लोगों और उनके मवेशी को तत्काल हटाने की जरूरत हैl हालांकि स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी है। शहर के निचले इलाकों में भी युवक–युवती नदी में आई बाढ़ को लेकर सेल्फी लेते दिख रहे हैं, जो खतरे की घंटी है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "साहिबगंज में खतरे की घंटी, बाढ़ का पानी सड़क किनारे आया तो लोग ले रहे सेल्फी"
Post a Comment