साहिबगंज: बेशकीमती मूर्ति चोरी का हुआ खुलासा


साहिबगंज जिले के सोती चौकी खुटेहरी गांव के ठाकुरबाड़ी मंदिर में चोरी की गई बजरंगबली कि मूर्ति का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए चोरी की गई मूर्ति बरामद कर लिया और पांच मूर्ति चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया।

साहिबगंज: बेशकीमती मूर्ति चोरी का हुआ खुलासा

खुटेहरी स्थित ठाकुरबाड़ी के राम मंदिर से चोरी गई बजरंगबली की मूर्ति मात्र चौबीस घंटे के अंदर बरामद कर लिया। अष्टधातु की बनी मूर्ति जिरवाबाड़ी पुलिस ने बंगाल के मुर्शिदाबाद से बरामद किया है। मामले में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

सैकड़ों वर्ष पुरानी इस मूर्ति की कीमत लाखों में आंकी जा रही है, मगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपए है। बता दें कि मामला जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सोती चौकी खुटेहरी गांव के ठाकुरबाड़ी मंदिर की है।

जहां से शनिवार की सुबह अष्टधातु से बनी बेशकीमती बजरंगबली की मूर्ति चोरी कर ली गई थी। इस मामले को लेकर सदर सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर किशोर तिर्की ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से अष्टधातु से बनी बेशकीमती बजरंगबली की मूर्ति बरामद कर लिया गया है।

साथ ही पांच आरोपी, समर अली, सौरभ कुमार सोनू, बल्ली कुमार मंडल उर्फ बल्ली, भूपेंद्र ठाकुर उर्फ भूप नारायण ठाकुर एवं रणवीर ठाकुर की भी गिरफ्तारी हुई है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस मौके पर नगर पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, नगर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे। मात्र चौबीस घंटे में घटना के सफल उद्भेदन के लिए जिलेवासियों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया है।

वहीं, हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश महासचिव बजरंगी महतो ने जिला प्रशासन के कार्यशैली की जमकर प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मात्र चौबीस घंटे के अंदर बेशकीमती बजरंगबली की मूर्ति को बरामद करना और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन के अनूठे कार्यशैली को दर्शाता है। उन्होंने आरक्षी अधीक्षक कुमार गौरव से दल में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने कि मांग की है।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "साहिबगंज: बेशकीमती मूर्ति चोरी का हुआ खुलासा"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel