सरस्वती शिशु विद्या मंदिर साहिबगंज में मनाई गई गोस्वामी तुलसीदास की जयंती


सरस्वती शिशु विद्या मंदिर साहिबगंज में मनाई गई गोस्वामी तुलसीदास की जयंती, सुलेख और चित्रांकन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर साहिबगंज में मनाई गई गोस्वामी तुलसीदास की जयंती, सुलेख और चित्रांकन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

साहिबगंज : विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, साहिबगंज के वंदना कक्ष में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या किरण कुमारी गुप्ता एवं आचार्य अमित कुमार ने गोस्वामी तुलसीदास के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किया।

जयंती समारोह को संबोधित करते हुए आचार्य अमित कुमार ने बताया कि गोस्वामी तुलसीदास का जन्म श्रावण मास के कृष्ण पक्ष के सप्तमी के दिन हुआ था। तुलसीदास एक महान कवि थे, जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से भगवान राम की महिमा और मानवता के मूल्यों को प्रस्तुत किया।

उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख रचना "रामचरितमानस" एक महाकाव्य है, जिसमें वे भगवान राम के जीवन और उसके भक्तों की भावनाओं को सुंदरता से चित्रित करते हैं। दोहावली, हनुमान चालीसा, जानकी मंगल, पार्वती मंगल, विनय पत्रिका आदि ग्रंथों की रचना भी तुलसीदास ने ही किया था।

किरण कुमारी गुप्ता ने बताया कि तुलसीदास का योगदान भारतीय संस्कृति में अद्वितीय है। उन्होंने भारतीय संस्कृति में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को स्थापित किया। तुलसीदास जयंती के अवसर पर प्रांतीय योजना के अनुसार कक्षा द्वितीय एवं तृतीय के बीच सुलेख प्रतियोगिता, कक्षा चतुर्थ एवं पंचम के बीच 

चित्रकला प्रतियोगिता एवं कक्षा षष्ठ से दशम के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जयंती समारोह में विद्यालय के आचार्य अजय कुमार साह, राघव वत्स, अजीत कुमार मालवीय, कल्याण भंडारी, सुनील कुमार, अर्चना वर्मा, लिपिका राज सिंह, निर्मला कुमारी, टीनू पांडे,  क्रिस्टीना मुर्मू, एनी आशा मुर्मू एवं विद्यालय के सारे भैया/बहन उपस्थित थे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "सरस्वती शिशु विद्या मंदिर साहिबगंज में मनाई गई गोस्वामी तुलसीदास की जयंती"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel