झारखंड के गालूडीह में कपलिंग खुलजे से दो भागों में बंटी मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा
गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम) झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह में रविवार को चलती मालगाड़ी अचानक से दो भागों में बंट गई। हालांकि लोको पायलट (चालक) की सूझबूझ से ट्रेन बेपटरी होने से बच गई।
इससे बड़ा हादसा टल गया। कपलिंग खुलने से खड़गपुर से टाटा जा रही मालगाड़ी दो भागों में बंट गई थी। सूचना मिलते ही स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची और डिब्बों को जोड़ा गया। लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से मालगाड़ी रोक दी।
इंजन कुछ दूर जाने के बाद रुक गया। एक भाग में एयर लेने के बाद ब्रेक पकड़ लिया। लोको पायलट ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने डिब्बों को जोड़कर स्थिति को सामान्य किया।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "झारखंड के गालूडीह में कपलिंग खुलजे से दो भागों में बंटी मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा"
Post a Comment