जिलेंके शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वकर्मा पूजा को लेकर उत्साह चरम पर


जिलेंके शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वकर्मा पूजा को लेकर उत्साह चरम पर, प्रतिमाएं की गई स्थापित

साहिबगंज :– भगवान विश्वकर्मा की पूजा के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं। विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों में जहां पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं, साहिबगंज स्टेशन के संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी में विश्वकर्मा पूजा को लेकर उत्साह दिखा।

लघु उद्योग फैक्ट्रियों में भी विश्वकर्मा पूजा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बता दें कि सृजन और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर जिले भर में तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा - अर्चना

के लिए जगह - जगह प्रतिमा स्थापित करके पूजा करने की तैयारी अंतिम चरण में है। विशेषकर प्लाई मिल, आटा चक्की मिल, गैराज, मोबाइल सेंटर, हार्डवेयर, वाहन शोरूम समेत छोटे-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा के लिए लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं।

मूर्तिकार ने प्रतिमा को अंतिम रूप दे दिया है। अगर शहर कि बात करें तो प्रखंड मुख्यालय के छोटे–बड़े सभी कल – कारखानों से लेकर गैराज तक में विश्वकर्मा पूजा की तैयारी सम्पूर्ण है। जगह-जगह विश्वकर्मा मंदिर का रंग – रोगन कर फूलों से सजाया गया है।

वहीं, मूर्तिकार ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को आधुनिक साज–सज्जा के साथ अंतिम रूप दे दिया  है। कुछ कारीगरों ने बताया कि इस वर्ष मूर्ति बनाने में उपयोगी मिट्टी, रंग, सहित अन्य सामग्रियों के दाम बढ़ने से प्रतिमा की कीमत पर भी असर पड़ा है।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "जिलेंके शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वकर्मा पूजा को लेकर उत्साह चरम पर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel