"परिवर्तन यात्रा" के क्रम में साहिबगंज पहुंचे अमित शाह


सत्तासीन सरकार को कोसते हुए कहा : भाजपा आदिवासियों की चिंता करने वाली पार्टी

"परिवर्तन यात्रा" के क्रम में साहिबगंज पहुंचे अमित शाह

साहिबगंज : पूर्व निर्धारित "परिवर्तन यात्रा" के क्रम में साहिबगंज पहुंचे गृह एवम सकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सत्तासीन झारखंड के हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा। लाखों की भीड़ को सम्बोधित करते हुए भ्रष्टाचार और घुसपैठ के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आपलोग भाजपा को पूर्ण बहुमत दें,

हम संतालपरगना में घुसपैठियों को उलटा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे। बता दें कि अमित शाह जिले के भोगनाडीह में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। अमित शाह ने कहा कि झारखंड से एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को चुन-चुनकर यहां से भगाएंगे। भाजपा की ही सरकार ऐसा कर सकती है। जनसभा को संबोधित करने से पहले अमित शाह ने "परिवर्तन रथ" को रवाना किया।

वहीं, उन्होंने प्रखंड मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन मैदान में भी जनता को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद करने वाली सरकार है। दूसरी ओर भाजपा है, जो आदिवासियों की चिंता करने वाली पार्टी है।

उन्होंने अपराध के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि झारखंड में 37 आदिवासी बहनों का बलात्कार हुआ। साहिबगंज और दुमका की बेटी की हत्या कर दी गई, लेकिन झारखंड सरकार ने कहीं कुछ नहीं कहा और न कुछ बोला। अपने वक्तव्य के दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

Related News

0 Response to ""परिवर्तन यात्रा" के क्रम में साहिबगंज पहुंचे अमित शाह"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel