बाढ़ से हाहाकार,बिहार में एक और पुल ध्वस्त, पीरपैंती से झारखंड तक टूटा संपर्क


बाढ़ से हाहाकार,बिहार में एक और पुल ध्वस्त, पीरपैंती से झारखंड तक टूटा संपर्क

साहिबगंज / पीरपैंती : बिहार के भागलपुर जिला के पीरपैंती और झारखंड के साहिबगंज जिले को जोड़ने वाली पीरपैंती से बाखरपुर होते हुए बाबूपुर तक जाने वाली सड़क पर बना पुल ध्वस्त हो गया है। यानी बाखरपुर से बाबूपुर के बीच बना पुल पूरी तरह से ढह गया है।

पुल के ढह जाने से दियारा क्षेत्र के बाबूपुर - बाखरपुर का सड़क संपर्क पूरी तरह से भंग हो गया। बता दें कि यह सड़क पीरपैंती बाजार से होते हुए बाखरपुर, बाबूपुर होते हुए झारखंड के साहिबगंज जिला को जोड़ती है। इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है।

इससे पहले भी चौखंडी के समीप पुल के जर्जर होने के कारण आवागमन पर रोक लगाई गई थी, जिससे लोगों को पहले से ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब लोगों को झारखंड के मिर्जाचौकी होते हुए 15 से 20 किलोमीटर अधिक घूम कर प्रखंड मुख्यालय आना पड़ रहा है, जिससे उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है।

इससे पहले परसुरामपुर, गोविंदपुर, तिलकधारी टोला होते हुए जाने वाले मार्ग पर भी पुलिया टूट गई थी, जिससे बाखरपुर दियारा सहित आसपास के इलाकों के लोगों को परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पुल की तत्काल मरम्मत और सड़क संपर्क बहाल करने की मांग की है, ताकि उनकी दैनिक गतिविधियों में आसानी हो सके।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज


0 Response to "बाढ़ से हाहाकार,बिहार में एक और पुल ध्वस्त, पीरपैंती से झारखंड तक टूटा संपर्क"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel