दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली का कहर, CRPF के दो जवान शहीद


दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली का कहर, CRPF के दो जवान शहीद,  प्रयागराज के तो दूसरे झारखंड के साहिबगंज के

दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली का कहर, CRPF के दो जवान शहीद,  प्रयागराज के तो दूसरे झारखंड के साहिबगंज के

छत्तीसगढ/साहिबगंज :– सीआरपीएफ की 111वीं बटालियन के दो जवान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शहीद हो गए। यह घटना शुक्रवार को दंतेवाड़ा के बारसूर में नक्सल विरोधी ट्रेनिंग सेंटर में हुई, जहां दोनों जवान ड्यूटी पर तैनात थे।

पुलिस के अनुसार, घटना शाम तीन बजे की है, जब आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों जवान बुरी तरह से झुलस गए। साथी जवानों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों जवानों को मृत घोषित कर दिया।

शहीद हुए जवानों में महेंद्र कुमार, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के निवासी थे, जबकि दूसरे शहीद जवान शौअद आलम, झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले थे। इस घटना के बाद ट्रेनिंग कैंप में मातम का माहौल है, और जवान अपने साथियों के खोने से सदमे में हैं।

सीआरपीएफ की ओर से शहीद जवानों के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। बता दें कि शौवद आलम झारखंड राज्य के साहिबगंज जिले के कुलीपाड़ा के निवासी हैं। वे  दंतेवाड़ा में ट्रेनिंग के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और वे शहीद हो गए।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "दंतेवाड़ा में आकाशीय बिजली का कहर, CRPF के दो जवान शहीद"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel