पिटबुल डॉग ने कोबरा को पटक - पटककर मार डाला, बच्चों की बचाई जान
उत्तर प्रदेश के झांसी में एक पिटबुल डाॅग ने कोबरा सांप से गार्डन में खेल रहे बच्चों की जान बचा ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से पिटबुल डॉग ने रस्सी तोड़कर सांप पर हमला करते हुए उसे दांतों में दबा लिया और उसे जमीन पर पटक-पटककर मार डाला।
घटना झांसी जिले की रक्सा थाना क्षेत्र के शिव गणेश कालोनी की है। यहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख पंजाब सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। पंजाब सिंह पिटबुल समेत कई अन्य कुत्ते पाले हुए हैं। बीते दिनों पंजाब सिंह घर से बाहर गए थे। घर में उनका बेटा और नौकर और बच्चे थे।
शाम को कोबरा सांप घर में घुस गया और वहां खेल रहे बच्चों की ओर बढ़ने लगा। इसी दौरान बच्चों की कोबरा सांप पर नजर पड़ गई और उन्होंने शोर मचाया। दूसरे किनारे पर रस्सी से बंधे पिटबुल डाॅग जिनी ने गार्डन में खेल रहे बच्चों का जब शोर सुना तो वह अनहोनी की आशंका के चलते रस्सी तोड़कर वहां पहुंच गया और कोबरा सांप को दांतों में दबाकर एक किनारे ले गया।
वहां जिनी ने सांप को जमीन पर कई बार पटक-पटककर मार दिया और बच्चों की जान बचा ली। पंजाब सिंह खुद को पिटबुल का काफी अहसानमंद मानते हैं। पंजाब सिंह की मानें तो अब तक उनके पिटबुल ने लगभग 8 से 10 सांपों से उनकी और उनके परिवार की जान बचाई है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "पिटबुल डॉग ने कोबरा को पटक - पटककर मार डाला, बच्चों की बचाई जान"
Post a Comment