पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिती की बैठक संपन्न, अध्यक्ष बने विमल, वीरेंद्र बना सचिव


पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिती की बैठक संपन्न, अध्यक्ष बने विमल यादव वहीं वीरेंद्र को बनाया गया सचिव, इस बार भी धूमधाम से होगी माता की पूजा

पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिती की बैठक संपन्न, अध्यक्ष बने विमल यादव वहीं वीरेंद्र को बनाया गया सचिव, इस बार भी धूमधाम से होगी माता की पूजा

साहिबगंज : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत काटरगंज साक्षरता चौक स्थित, पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिती की बैठक मंदिर प्रांगण में आयोजित कर विधि व्यवस्था, भक्ति जागरण का आयोजन एवम पूजा – अर्चना को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में दुर्गा पूजा से जुड़ीं बातों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई। पूजा को भव्य, धूमधाम और अनुशासन के साथ मानने का निर्णय लिया गया। वहीं, कमिटी और मेला कमिटी के सदस्यों का गठन भी किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से विमल यादव और अखिलेश यादव को पूजा समिति का अध्यक्ष चुना गया।

साथ ही अंतेश यादव, केदार यादव, प्रमोद यादव, धर्मेंद्र यादव और रिशु को उपाध्यक्ष बनाया गया। जबकि वीरेंद्र यादव, झाबर गौड़, धीरन, गौरव और रमाकांत को सचिव बनाया गया। कोषाध्यक्ष के रूप में आदित्य यादव का चयन किया गया।

पूजा समिति के नए अध्यक्ष विमल यादव ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में पूजा व कार्यक्रम को संपन्न कराना हम सभी का कर्तव्य है। पंडाल और सज सज्जा के मामले में पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिति इस बार भी नंबर एक पर रहेगी।

माता का विसर्जन भी भव्य और आकर्षक होगा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई और परेशानियां नहीं होगी। सचिव विरेंद्र यादव ने बताया कि इस बार पूजा का बजट 15 लाख रुपए रखा गया है। भव्य पूजा पंडाल के निर्माण पर कुल छह लाख रुपए की लागत आएगी।

इसके लिए बंगाल के कारीगरों को बुलाया गया है और वे दिन–रात मेहनत कर रहे है। वहीं चार लाख रुपए विद्युत साज–सज्जा और साउंड सिस्टम पर खर्च किए जाएंगे। प्रतिमा व सजावट के लिए एक लाख रुपए का मद रखा गया है, जबकि विसर्जन और भोग सहित अन्य मद में तीन लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है।

कोषाध्यक्ष आदित्य यादव ने बताया कि मेला, सप्तमी से विजयादशमी तक लगाया जाएगा। उपाध्यक्ष केदार यादव और प्रमोद यादव ने बताया कि मेला में निगरानी के लिए एक निगरानी समिति का भी गठन किया गया है। सीसीटीवी और ड्रोन की मदद से निगरानी समिति के सदस्य मेला पर पैनी नजर रखेंगे।

मौके पर मुख्य पुजारी भोला नाथ पांडे, पीतांबर, अश्विनी यादव, शुभंकर, शुभम ठाकुर, रवि, नूतन, नीतीश, मोनू समेत विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि, धर्मावलंबी, सामाजिक संगठनों के सदस्य, विभिन्न पूजा समिति के सदस्य और दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "पूर्वांचल दुर्गा पूजा समिती की बैठक संपन्न, अध्यक्ष बने विमल, वीरेंद्र बना सचिव"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel