कल से ज्ञान भवन में वार्षिक दशहरा मेला का आयोजनकेंद्रीय MSMI मंत्री


कल से ज्ञान भवन में वार्षिक दशहरा मेला का आयोजन, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी व उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा करेंगे वार्षिक दशहरा मेला का शुभारंभ

कल से ज्ञान भवन में वार्षिक दशहरा मेला का आयोजन, केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी व उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा करेंगे वार्षिक दशहरा मेला का शुभारंभ

पटना : गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा आयोजित " वार्षिक दशहरा मेला - 2024 " का आयोजन 28 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक किया जाएगा। ज्ञान भवन के वातानुकूलित बहु उद्देशीय हाॅल में लगाया जाने वाला यह मेला उत्तर भारत में अपनी तरह का सबसे बड़ा मेला है, जिसमें महिला उद्यमियों के साथ एमएसएमई, नाबार्ड, डब्लूसीडीसी सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी एजेंसियां शामिल हो रही हैं। 

स्थानीय बीआईए सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में मेले की जानकारी देते हुए बिहार महिला उद्योग संघ की उपाध्यक्ष इंदु अग्रवाल ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों के लगभग 220 स्टॉल वाले इस मेले का उद्घाटन केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी व बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा के कर - कमलों द्वारा किया जाएगा।

वहीं, उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एमएसएमई डीएफओ, पटना के निदेशक, सिडबी के सीजीएम, नाबार्ड के सीजीएम व डब्लूसीडीसी के प्रबंध निदेशक शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मेले में अफगानिस्तान, भारत के विभिन्न राज्यों, एमएसएमई, डब्लूसीडीसी, नाबार्ड तथा बिहार की महिला उधमियों के द्वारा स्टॉल्स लगाए जा रहे हैं।

इस मेले का थीम वूमेन एंटरप्रेंयूर्शिप डेवलपमेंट एंड जेंडर इक्वलिटी है। वहीँ अपने संबोधन में बिहार महिला उद्योग संघ की संयुक्त कोषाध्यक्ष अंकिता ने कहा कि बिहार महिला उद्योग संघ पिछले 28 वर्षों से महिला उधमियों के लिए मेले के माध्यम से उन्हें अपने सामान को बेचने के लिए एक मंच प्रदान करती है, जहाँ वो अपने द्वारा तैयार किए गए सामानों को बेचती हैं।

इस मेले का उद्देश्य उधमियों को सरकारी स्कीम से अवगत करवाना, मेले में हर दिन नई - नई जानकारी प्रदान करवाना, नेटवर्किंग के लिए विभिन्न सरकारी - गैर सरकारी एजेंसियों से कार्यशाला व सेमिनार आदि के माध्यम से मिलवाना है। प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए संस्था की सचिव विनीता सिन्हा ने बताया कि इस मेले में अत्यधिक बिक्री करने वाले स्टॉल्स को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

इस मेले में सिल्क, हैंडलूम, आभूषण, सत्तू, पापड़, अचार, मिथिला पेंटिंग, टिकुली व सिक्की आर्ट के आइटम्स, थ्री डी प्रिंटेड आइटम्स, रोबोटिक्स, होम डेकॉर सहित अन्य उत्पादों के स्टॉल्स लगाए जाएंगे। समापन समारोह के दौरान कई प्रकार के ईनामों व सम्मान की भी घोषणा की जाएगी। इस मेले में आगंतुकों का प्रवेश निःशुल्क होगा।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "कल से ज्ञान भवन में वार्षिक दशहरा मेला का आयोजनकेंद्रीय MSMI मंत्री"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel