ईडी की दो सदस्यीय टीम दूसरे दिन फिर पहुंची कोर्ट, हुई मामले की आंशिक सुनवाई
साहिबगंज : मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की दो सदस्यीय टीम दूसरे दिन गुरुवार को अधिवक्ता आतिश कुमार के साथ समाहरणालय स्थित कोर्ट पहुंची। यहां एडीजे–2 वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में पत्थर व्यवसाई बच्चू यादव के केस को पीएमएलए कोर्ट में स्थानांतरित करने को लेकर आंशिक सुनवाई हुई।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता अवधेश कुमार झा ने प्रतिउत्तर दाखिल किया। अब अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी। दरअसल बच्चू यादव के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में मार्च 2022 में केस दर्ज हुआ था। इस मामले में पीएमएलए कोर्ट में स्थानांतरित करने के लिए ईडी ने एडीजे–2 और 3 में 24 जुलाई को ही अर्जी दाखिल की थी।
बता दें कि दो सदस्यीय ईडी की टीम साहिबगंज आई थी। यहां ईडी की टीम वन विभाग के गेस्ट हाउस में रुकी थी। इन दो दिनों में ईडी की टीम ने कोर्ट पहुंच कर दस्तावेजी पड़ताल के बाद कुछ न्यायायिक प्रक्रिया से जुड़े कार्यों को पूरा किया था। संभवतः शुक्रवार को ईडी की टीम वापस रांची लौट सकती है और पुनः 12 सितंबर को साहिबगंज पहुंचने का अनुमान है, क्योंकि 13 तारीख को मामले की सुनवाई होनी है।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "ईडी की दो सदस्यीय टीम दूसरे दिन फिर पहुंची कोर्ट, हुई मामले की आंशिक सुनवाई"
Post a Comment