उपायुक्त, सांसद और विधायक ने जिलेवासियों को दी गणेश उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं
साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती, राजमहल सांसद विजय हांसदा, राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने जिलेवासियों को गणेश उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। इस अवसर पर सभी ने जिलेवासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
उपायुक्त ने कहा कि देश सहित साहिबगंज में भी भगवान गणेश की अराधना का यह पर्व धूम–धाम से मनाया जाता है। इस दौरान बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी में उत्साह और आस्था का एक अनुपम संगम दिखाई देता है।
लोगों में इसी एकता के भाव को जागृत करने के लिए स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बाल गंगाधर तिलक ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सार्वजनिक गणेश उत्सव की शुरुआत की थी। यह उत्सव अब सामाजिक समरसता का उत्सव बन गया है।
वहीं, राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में सुख, शांति और आरोग्यता लेकर आए, जबकि विधायक अनंत कुमार ओझा ने भी जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "उपायुक्त, सांसद और विधायक ने जिलेवासियों को दी गणेश उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं"
Post a Comment