जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश उत्सव
साहिबगंज गणेश पूजा का पर्व साहिबगंज में भी खूब हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गणेश उत्सव को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। इस अवसर पर शहर के पूर्वी फाटक स्थित नवीन कला केंद्र समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया।
सकरोगढ़ स्थित बड़ी गणेश पूजा समिति में भव्य पंडाल बनाकर आकर्षक साज–सज्जा के साथ प्रतिमा स्थापित कर पूजा–अर्चना की जा रही है। काफी संख्या में युवा और महिलाएं पूजा–अर्चना में भाग ले रहे हैं और पूरे श्रद्धा भाव के साथ गणेश पूजा कर रहे हैं।
सुबह से ही पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ लगी रही। इसके अलावा शहर के रसूलपुर दहला स्थित गणेश पूजा समिति, गोड़ाबाड़ी हटिया गणेश पूजा समिति, आजाद नगर गणेश पूजा समिति, महाराजपुर गणेश पूजा समिति समेत अन्य स्थानों पर दूसरे दिन भी खूब उत्साह के साथ पूजा – अर्चना की गई।
सभी पूजा पंडालों में सुबह से ही "वक्रतुंड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्न कुरुमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा", "गणपति बप्पा मोरया" आदि मंत्रोच्चार से वातावरण गुंजायमान होता रहा। श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष फल–फूल, नैवेद्य, लड्डू, वस्त्र आदि चढ़ाकर विधिवत पूजन कर रहे हैं।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "जिले भर में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश उत्सव"
Post a Comment