जिउतिया पर्व के दौरान गंगा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत
जिउतिया पर्व के दौरान गंगा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत, गंगा का पेट बढ़ा तो डूबने की घटनाएं भी बढ़ीं
साहिबगंज : जिउतिया पर्व को लेकर मंगलवार को नदी में डूबने से एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई। एकतरफ जहां बाढ़ का संकट गहराया है। तो वहीं, दूसरी ओर गंगा नदी के जलस्तर में बेतहाशा बढ़ोतरी पिछले दिनों से हुई है, जिससे दो दर्जन से अधिक बच्चे, युवक, वृद्ध और महिलाएं डूब गई।
गंगा नदी का पेट भरा तो डूबने की घटनाएं भी बढ़ीं हैं। जिले में 24 घंटे के अंदर एक बच्ची व दो किशोर की मौत हो गई। जितिया पर्व के बीच, बाढ़ के कारण एक और दुखद घटना घटी। सेक्शन प्रसाद पासवान टोला में बाढ़ के पानी में डूबने से एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई।
जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें पांच हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "जिउतिया पर्व के दौरान गंगा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत"
Post a Comment