28 सितंबर से भाकपा माले शुरू करेगी अनिश्चितकालीन घेरा डालो - डेरा डालो आंदोलन- सुरेंद्र


28 सितंबर से भाकपा माले शुरू करेगी अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन- सुरेंद्र

समस्तीपुर : जमा किये गये फार्म पर गरीबों को 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र बनाने, भूमिहीनों को वासभूमि, कच्चा मकान वाले को पक्का मकान देने, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, महिलाओं के समूह का लोन माफ करने, प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने एवं 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने,

वृद्धावस्था, मोसमाती एवं दिव्यांग पेंशन 4 हजार रूपए करने, राशन में दाल-तेल-चीनी आदि शामिल करने, मनरेगा में लूट-भ्रष्टाचार बंद करने आदि मांगों को लेकर भाकपा माले 28 सितंबर से अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन करेगी।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त आंदोलन की लिखित जानकारी का आवेदन अनुमंडलाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मनरेगा पदाधिकारी आदि को दे दिया गया है।

माले नेता ने बताया कि आय प्रमाण-पत्र, भूमि एवं आवास से संबंधित 548 फार्म भरकर 22 अगस्त को जमा किया गया था लेकिन आज तक प्रमाण-पत्र बनाना शुरू नहीं किया गया है। भूमि एवं आवास का फार्म भी पेंडिंग है। यह जनविरोधी कदम है और इसके खिलाफ भाकपा माले आंदोलन चलाएगी।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "28 सितंबर से भाकपा माले शुरू करेगी अनिश्चितकालीन घेरा डालो - डेरा डालो आंदोलन- सुरेंद्र"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel