"हरित अभियान" के तहत वितरित किए गए फलदार पौधे, जिनके पास पेड़ लगाने की जगह है


"हरित अभियान" के तहत वितरित किए गए फलदार पौधे, जिनके पास पेड़ लगाने की जगह है, वो निःशुल्क पेड़ ले जाएं : पत्रकार सुरेश निर्मल

"हरित अभियान" के तहत वितरित किए गए फलदार पौधे, जिनके पास पेड़ लगाने की जगह है, वो निःशुल्क पेड़ ले जाएं : पत्रकार सुरेश निर्मल

साहिबगंज : गंगा मिशन कोलकाता की ओर से "हरित अभियान" के तहत भरतीया रोड स्थित बाबूलाल नंदलाल बोरा चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में आयोजित पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम के तहत सोमवार को दर्जन भर लोगों के बीच दर्जनों फलदार पौधे वितरित किए गए।

मौके पर राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा के पिता श्रीनिवास ओझा, सुशील भरतीया, जयप्रकाश सिन्हा, बच्चन पाठक, सुनील यादव, पत्रकार सुरेश निर्मल सहित अन्य उपस्थित थे। सुरेश निर्मल ने बताया कि शहर के प्रत्येक वार्ड के लिए निःशुल्क पौधा वितरण सुबह सात बजे से आठ बजे के बीच किया जा रहा है।

शहर के सभी वार्ड में, जिनके घर में पेड़ लगाने की जगह है, वो अपने घर में फलदार आम, कटहल, नींबू, अनार व पूजन के लिए बेल, नीम और पीपल का पौधा आदि अवश्य लगाएं। इसके अलावा सरकारी और निजी विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों में भी पौधारोपण किया जाएगा।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to ""हरित अभियान" के तहत वितरित किए गए फलदार पौधे, जिनके पास पेड़ लगाने की जगह है"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel