राजमहल विधायक अनंत ओझा ने किया सेवा मण्डप का उद्घाटन
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने किया सेवा मण्डप का उद्घाटन, कहा – क्षेत्र विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है
साहिबगंज : राजमहल विधानसभा के भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा ने पुरानी साहिबगंज स्थित प्राचीन मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में सेवा मण्डप का शिलान्यास मंदिर के पुजारी के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा–अर्चना कर किया। मौके पर प्रभात चौरसिया और विजय जायसवाल उपस्थित रहे।
अनंत ओझा ने बताया कि विधायक निधि मद से सेवा मण्डप का निर्माण किया जाना है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए सेवा मण्डप का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। शिलान्यास के बाद विधायक ने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजय पटेल, जिला उपाध्यक्ष रामानंद साह, वार्ड पार्षद कौशल कुमार उर्फ पुटूश ओझा, महामंत्री गौतम यादव, धर्मेंद्र कुमार, राजीव चौधरी, गोपाल यादव, राजेश गोंड, विनोद चौधरी, संतोष चौधरी, रणजीत रजक, मुकेश यादव, दानी यादव, डब्लू यादव, दिनेश पांडे, रंजन पांडे, जीवा पासवान सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "राजमहल विधायक अनंत ओझा ने किया सेवा मण्डप का उद्घाटन"
Post a Comment