मनरेगा नियुक्ति चयनित अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता एवं कागजातों का सत्यापन आज


मनरेगा में नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य कागजातों का सत्यापन आज, अभ्यर्थियों की सूची ramgarh.nic.in पर प्रकाशित

मनरेगा में नियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य कागजातों का सत्यापन आज, अभ्यर्थियों की सूची ramgarh.nic.in पर प्रकाशित

खबर झारखंड के रामगढ़ जिले की है, यज्ञ मनरेगा अंतर्गत संविदा के आधार पर 39 पदों यथा प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी 6, तकनीकी सहायक 6 (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक 18 (कनीय अभियंता के समकक्ष),

लेखा सहायक 3, कम्प्युटर सहायक के 6 पदों के लिए चयनित  अभ्यर्थियों की औपबंधिक सूची 17.08.2024 को रामगढ़ जिले के आधिकारिक वेबसाइट ramgarh.nic.in पर प्रकाशित की गई थी तथा अभ्यर्थियों से दिनांक 22.08.2024 तक (कनीय अभियंता मात्र हेतु 23.08.2024 तक विस्तारित) दावा आपति प्राप्त करने की अंतिम तिथि निधारित की गई थी।

निधारित तिथि के उपरान्त प्राप्त दावा आपति, आवेदनों के निष्पादन के पश्चात प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक तथा कम्प्युटर सहायक पद हेतु चयनित अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य कागजातों के सत्यापन हेतु औपबंधिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिले के आधिकारिक वेबसाइट ramgarh.nic.in पर प्रकाशित कर दी गई है।    

इस संबंध में जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र (सभी प्रमाण पत्र जो आवेदन के समय संलग्न किये गये है) योग्यता एवं अन्य कागजातों के सत्यापन हेतु दिनांक 02.09.2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से उप विकास आयुक्त-सह-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, रामगढ़ के सभाकक्ष ब्लॉक 'बी' में ससमय उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "मनरेगा नियुक्ति चयनित अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता एवं कागजातों का सत्यापन आज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel